संसू बैजनाथपुर ( सहरसा) : बैजनाथपुर से खजूरी तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पिछले दो सालों से खराब है। पांच किलो मीटर सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जगह - जगह दो से तीन फीट गढ्ढा होने से वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। आवाजाही करने में मुश्किल तब बढ़ जाती है जब बारिश शुरू हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने से अक्सर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।
खजुरी निवासी रामसेठ यादव ने बताया कि बैजनाथपुर से खजूरी जाने वाली सड़क मधेपुरा जिला के पतरहा, परसाही, रामनगर, घैलाढ़, सिहेंश्वर समेत अन्य मार्गों से गुजरती है। पांच किलो मीटर सड़क पार करने में करीब एक घंटा का समय लग जाता है। अंधेरे में चौक चौराहे समेत अन्य जगहों से आने में सावधानी बरतनी पड़ती है। सत्यदेव साह ने बताया कि समस्या को लेकर शिकायत भी की गई है पर विभागीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है। जबकि सड़क का निर्माण करीब दस वर्ष पूर्व ही हो चुका है। वहीं विधान सभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 03 नवंबर को सहरसा में आने की सूचना पर एन एच 107 सहरसा - मधेपुरा पथ की सिर्फ कागज पर मरम्मत हो रही है। इसके चलते लाखों लोगों की परेशानी दिनानुदिन बढ़ती जा रही है।
चोरी के मामले में गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस