मधेपुरा। विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थियों के आवेदन भरने की अंतिम तिथि एक महीना बढ़ा दी गई है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि दो नवंबर थी, अब इसे बढ़ा कर दो दिसंबर कर दिया गया है। तिथि बढ़ाए जाने पर बीएनएमयू के सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की। साथ ही कहा कि सहायक प्राध्यापक संघ के द्वारा किए गए मांग पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग,पटना द्वारा सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थियों के आवेदन भरने की अंतिम तिथि दो दिसंबर तक कर दिया गया है। इससे पहले आवेदन की तिथि बढ़ाने को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ के डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार ने आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख कर पूजा अवकाश व चुनाव कारणों का हवाला देते हुए सहायक प्राध्यापक विज्ञापन की तिथि बढ़ाकर अंतिम तिथि 31 दिसम्बर करने की मांग की। अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक हम अभ्यर्थियों का विभिन्न प्रमाणपत्र नहीं निकल सका है। इस कारण से उक्त अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की आवश्यकता थी। अगर ऐसा नहीं होता तो हम बिहारी मेधा को आगे आने में बाधाएं हो सकती थी। उक्त तिथि के बढ़ने से बीएनएमयू के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के नेता डॉ. राजीव जोशी, डॉ. सुमंत राव, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. चंदन कुमार चांद, डॉ. शशिप्रभा, साधना कुमारी आदि ने आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद को साधुवाद दिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस