लखीसराय । हलसी प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए चापाकल विभागीय उदासीनता के कारण खराब है जिसे महीनों से ठीक नहीं किया गया है। इस कारण लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या है। इस दिशा में विभागीय उदासीनता चरम पर है। विभाग के अधिकारियों को न तो लोगों की समस्या से मतलब है और न ही जिला प्रशासन का भय। यही कारण है कि छह माह से भी अधिक समय से चापाकल खराब रहने के बावजूद उसकी मरम्मत करने की दिशा में कार्रवाई शून्य है। जागरण प्रतिनिधि ने जब प्रखंड मुख्यालय स्थित चापाकलों का जायजा लिया तो प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों के समीप आधा दर्जन से अधिक चापाकल मामूली मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है। इसी प्रकार हलसी थाना परिसर में तीन चापाकल, धीरा गांव स्थित मध्य विद्यालय धीरा में दो चापाकल, धीरा स्थित कामेश्वर प्रसाद यादव के घर पास स्थापित चापाकल महीनों से खराब पड़ा है। जबकि इस चापाकल की मरम्मत करने को लेकर विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन आज तक इस इसकी मरम्मत नहीं हो सका है। इसके अलावे प्रखंड की दस पंचायतों सैकड़ो की संख्या में खराब चापाकल पड़े हैं। इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि खराब चापाकल को सही किया जा रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस