17 बदमाशों को किया गया थाना बदर

संसू, पतरघट (सहरसा): शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर 17 लोगों को थाना बदर किया गया है। वहीं, 500 लोगों के खिलाफ 107 एवं 116 की कार्रवाई की गई हैं। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सात नवंबर को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए ओपी क्षेत्र के लगभग 500 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है तथा आपराधिक आचरण एवं अवैध शराब कारोबार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ 17 लोगों के विरुद्ध सीसीए तीन का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से कार्रवाई करते हुए सभी 17 लोगों को थाना बदर किया है। ताकि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनी रहे। ओपी अध्यक्ष ने कहा ओपी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिग की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार