मधेपुरा। ग्वालपाड़ा व अरार पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाया। आगामी चुनाव को लेकर ग्वालपाड़ा व अरार ओपी पुलिस के द्वारा शांति पूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर चौकसी बरती जा रही है। शुक्रवार को ग्वालपाड़ा व अरार ओपी पुलिस के द्वारा विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। एनएच 106 से गुजर रहे वाहनों की गहन तलाशी ली गई। वहीं पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियम का पालन करने का नसीहत भी दिया गया। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा व ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है।
बाइक सवार से दो लाख 87 हजार बरामद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस