करंट से एक मजदूर की मौत

मघेपुरा। रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के कपसिया में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

परिजनों ने बताया कि कपसिया वार्ड पांच के भोलन मंडल (56) बांस काटकर घर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में बिशहरी स्थान के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रास्ते के बगल से गुजरे 11 हजार पावर का तार काफी झुका हुआ है। इस कारण बांस के सटने से यह घटना घटी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वह मजदूरी कर अपने परिवार वह बच्चे का भरण पोषण करता था। घटना को लेकर रतवारा थानाध्यक्ष रामनिवास चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
बाइक सवार से दो लाख 87 हजार बरामद यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार