बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव निवासी चौकीदार अमर सिंह का ट्रैक्टर का ट्राली चुराकर ले जाते दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना के मलवे परशिया गांव निवासी धनंजय पांडेय और हरिओम पांडेय ट्रैक्टर का इंजन लेकर आये थे। अतिमी सड़क किनारे खड़े ट्रॉली में शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब इंजन जोड़ कर लेकर चले गए। जब चौकीदार जगे तो देखा कि सड़क किनारे खड़ी उनकी ट्रॉली गायब है। जिसके बाद उनके द्वारा पड़ोसियों को सूचना दे चारों तरफ बाइक व बुलोरो से निकल गए। रास्ते मे मछली मारने वालों ने बताया कि ट्रैक्टर बिक्रमगंज की तरफ गई है। इसी पर ग्रामीणों द्वारा पीछा कर दोनो चोरों को बिक्रमगंज के पास से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।
सरकार ने दिया आदेश, विभागों ने उड़ाई खिल्ली यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस