लखीसराय। हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव के समीप यात्री सवार ऑटो चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने के कारण सड़क किनारे यात्री शेड में टकरा कर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो दुर्घटना में उस पर सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर मनोरमा कुमारी जख्मी हो गई। जख्मी मनोरमा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्रेमडीहा गांव स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के चिकित्सक ने उसे अस्पताल लाकर इलाज शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को डाटा ऑपरेटर मनोरमा अस्पताल से डयूटी करके अपना घर सिकन्दरा जा रही थी कि रास्ते में लखीसराय सिकन्दरा मुख्य सड़क पर प्रेमडीहा गांव समीप बने यात्री शेड में ऑटो जा टकरा गया। ऑटो की टक्कर लगते ही चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने पहुंच कर ऑटो को जब्त कर लिया।
खेलने के दौरान पानी में डूबकर बालक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस