लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत अंतर्गत चेतन टोला निवासी राजेन्द्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र पिटू यादव ने बुधवार की देर रात घर के समीप एक पेड़ में गमछे का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार पिटू यादव की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ज्यादा खराब हो गई थी। बुधवार की देर रात वह घर से निकल गया तथा घर के समीप एक पेड़ पर गमछा का फंदा डालकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजन जब सुबह उसे घर में नहीं देखा तो बाहर खोजने निकले तो उसे पेड़ से लटका पाया। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़हिया पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
खेलने के दौरान पानी में डूबकर बालक की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस