जागरण संवाददाता,मधेपुरा : सदर थाना अंतर्गत भान गोढियारी के बीच स्थित गलगलिया पुल के नीचे बाइक दुर्घटना में युवक संजय मंडल की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता भेलवा वार्ड संख्या चार निवासी बुलन मंडल ने बताया कि गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब गलगलिया पुल के नीचे बाइक सहित गिरने से उनके पुत्र की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घर लौटने के दौरान उनके पुत्र की मौत बाइक सहित पुल में गिरने से हो गई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस