खेलने के दौरान पानी में डूबकर बालक की मौत

लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के पार दियारा स्थित जैतपुर महाल के कनकनिया (बिद टोली) में बुधवार की शाम अखिलेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र फुलटूस कुमार की मौत खेलने के क्रम में घर के समीप ढाब (गड्ढे) में डूबकर हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम फुलटूस घर से खेलने के क्रम में बाहर निकल गया और गड्ढे के पास पहुंच गया जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। इधर, घर में बच्चे को नहीं देख स्वजन आस पड़ोस में खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद गड्ढे में खोज करने पर उसका शव मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार