संवाद सूत्र, मधेपुरा : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य प्रबंधक इंदु शेखर ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। मौके पर रौशन कुमार भी मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुमारखंड के विभिन्न गांवों के 18 से 45 वर्ष के कुल 25 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। मालूम हो कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को संस्थान के प्रशिक्षक अमरदीप कुमार के द्वारा उद्यमी व्यक्ति के गुण, सक्षमताएं, बाजार सर्वेक्षण, बा•ार प्रबंधन, आदि की जानकारी दी गई। संस्थान के निदेशक सुधीर कुमार झा, संस्थान के फेकेल्टी राम मोहन झा, कार्यालय सहायक लोकेश कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस