रोहतास। प्रथम चरण के मतदान के दौरान दिनारा विधानसभा क्षेत्र के महरोड में एक कोरोना संक्रमित ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा मतदान समय के अंतिम एक घंटे कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया था। जिसमें दिनारा प्रखंड के महरोड़ गांव बूथ संख्या 108 पर एक कोरोना संक्रमित मरीज ने ही मतदान किया। प्रखंड के मतदान केंद्रों पर कोविड-19 सुरक्षा का विशेष प्रबंध रहा। सभी बूथों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया। बूथों पर मतदान के लिए आने वाले सभी मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिग कर सैनिटाइजर व ग्लबस पहनने के बाद ही वोट डालने दिया गया। वहीं दूसरी ओर बूथों पर मतदाताओं की कम संख्या होने के बावजूद शारीरिक दूरी नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस