वोट डालने पहुंचे वृद्ध मतदाता की मतदान केंद्र परिसर में मौत

रोहतास। काराकाट विधानसभा क्षेत्र के संझौली प्रखंड के उदयपुर मतदान केंद्र संख्या 151 पर बुधवार को वोट डालने पहुंचे एक 62 वर्षीय वृद्ध मतदाता की मौत हो गई। उदयपुर पंचायत के बारहखाना निवासी मृतक हीरालाल सिंह स्वच्छ भारत अभियान रोहतास जिला की ब्रांड एंबेसडर फूलकुमारी के रिश्ते में ससुर लगते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मतदाता की मौत की खबर सुन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ विनय शंकर पंडा, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मतदान केंद्र पहुंच इसकी जानकारी ली। बीडीओ ने वरीय अधिकारियों को बूथ पर मतदाता की मौत के बारे में अवगत कराया।


ग्रामीणों के अनुसार हीरालाल सिंह मतदान शुरू होने के तुरंत बाद ही वोट डालने उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदयपुर के अपने बूथ संख्या 151 पर जा रहे थे। वे जैसे ही मतदान केंद्र परिसर में पहुंचे, अचानक जमीन पर गिर पड़े। केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें केंद्र से बाहर ला पानी के छींटे मार होश में लाने का प्रयास किया जाने लगा। होश नही आने पर स्वजन संझौली के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन पोस्टमार्टम के पक्ष में नहीं थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बोला गया। ग्रामीण गोविद चौधरी, विरेंद्र सिंह, अविनाश कुमार समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार