मधेपुरा। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है। आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 22, सिंहेश्वर विधानसभा के लिए 10 व मधेपुरा विधानसभा के लिए 18 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन बाद प्रतीक चिन्ह सार्वजनिक कर दिए गए हैं। जिले में तीसरे चरण में सात नबंवर को होंने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया अपनाया गया था। वहीं 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जबकि 23 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तय गई थी। 70 आलमनगर विधानसभा के लिए आवंटित प्रतीक चिह्न
बाइक चुरा कर भाग रहे चोर को लोगों ने किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
प्रत्याशी दल प्रतीक चिह्न
मु. इफ्तिखार आलम रालोसपा छत का पंखा
नवीन कुमार राजद लालटेन
नरेन्द्र नारायण यादव जदयू तीर
सुनीला देवी लोजपा बंगला
अभिषेक आनंद द प्लूरल्स पार्टी शतरंज बोर्ड
नरेश मंडल राजज पार्टी बल्ला
प्रशांत कुमार झा लोशपा (लोकतांत्रिक) डीश एंटीना
राजनंदन कु सिन्हा समता पार्टी बैट्री टार्च
सर्वेश्वर प्रताप सिंह जाप (लोकतांत्रिक) कैंची
सुधांशु कुमार भारत जागो पार्टी नारियल फार्म 71 बिहारीगंज विधानसभा के लिए आवंटित प्रतीक
प्रत्याशी दल प्रतीक चिन्ह
निरंजन कुमार मेहता जदयू तीर
विजय कुमार सिंह लोजपा बंगला
सुभाषिनी बुंदेला कांग्रेस हाथ
प्रभाष कुमार जाप (लोकतांत्रिक) कैंची
ओम कुमार निर्दलीय टेलीफोन
कौशल कुमार निर्दलीय टोप
जयंत यादव निर्दलीय शतरंज बोर्ड
धर्मेन्द्र कुमार निर्दलीय आटो रिक्सा
पंकज कु जायसवाल निर्दलीय बैट्री टार्च
प्रमोद कुमार निराला निर्दलीय फुटबाल
मु. मासूम राजा निर्दलीय कंप्यूटर
मोहन कुमार निर्दलीय सूप
राजीव रंगन भारती निर्दलीय खाने से भड़ी थाली
विजय प्रभात निर्दलीय ट्रेक्टर चलाता किसान
शंकर कुमार निर्दलीय डीश एंटीना
शकुन्तला देवी निर्दलीय हेलमेट
सुमित कुमार उर्फ सुमित्रानंदन निर्दलीय स्वामी चारपाई
अनिरूद्ध मेहता निर्दलीय गुब्बारा
अनिला देवी निर्दलीय बेवी वाकर
अरूण कुमार हेम्बरम निर्दलीय एयर कंडीशनर
कमलेश्वरी दास निर्दलीय सेब
सदानंद पासवान निर्दलीय अलमारी
72 सिंहेश्वर विधानसभा के लिए आवंटित प्रतीक
अभ्यर्थी का नाम दल आवंटित
अमित कुमार भारती लोक जनशक्तिपार्टी बंगला
चन्द्रहास चौपल राजद लालटेन
रमेश ऋषिदेव जदयू तीर
रामदेव राम बहुजन समाज पार्टी हाथी
संजय सादा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी घड़ी
अनिल कुमार बंधु जन अधिकार पार्टी( लोकतांत्रिक) कैंची
गुलाब चंद दास आदर्श मिथिला पार्टी हेलीकॉप्टर
त्रिफुला देवी जय महा भारत पार्टी बांसुरी
शिवानी राम आम जनमत पार्टी फलों से भरी टोकरी
सुरेंद्र शर्मा भारतीय लोकमत राष्टवादी पार्टी बाल्टी 73 मधेपुरा विधानसभा के लिए आवंटित प्रतीक
चन्द्रशेखर राष्ट्रीय जनता दल लालटेन
निखिल मंडल जदयू तीर
साकार सुरेश यादव लोजपा बंगला
जनेश्वर शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी सेकुलर बर्तन
लालू ऋषिदेव निर्दलीय बैलून
विक्रम कुमार निर्दलीय चूड़ी
शशि कुमार निर्दलीय चिमनी
सुरेश कुमार निर्दलीय बैट्समैन
दिनेश यादव यूआरए़फ फौजी निर्दलीय कप व सौसर
मनदेव तांती निर्दलीय आलमीरा
रणवीर रंजन निर्दलीय सेव
रविन्द्र कुमार साह निर्दलीय ऑटो रिक्शा
ललन कुमार निर्दलीय बेबी वॉकर
ज्ञानदेव बच्चन निर्दलीय डिश एंटीना
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कैंची
सुनील कुमार सुमन प्रोटुएस्ट सर्व समाज ट्रेक्टर चलाता किसान
अमरदीप कुमार निर्दलीय नारियल फार्म
उपेंद्र कामत निर्दलीय एयर कंडीशन
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस