बीएड परीक्षा का बदला गया परीक्षा केंद्र

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में आज से शुरू हो रहे बीएड फ‌र्स्ट इयर व सेकेंड इयर को लेकर परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। पूर्व में केपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसे अब बदलकर मधेपुरा कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे बीएड फ‌र्स्ट इयर व सेकेंड इयर 2020 की परीक्षा को लेकर पूर्व में केपी कॉलेज मुरलीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उक्त कॉलेज को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में फोर्स रखने के लिए प्रशासन ने अधिकृत किया है। इस वजह से परीक्षा केंद्र का बदलाव कर मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार