हत्याकांड और शराब बरामदगी मामले की हुई जांच

सहरसा। बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर निवासी एक युवक की पिछले दिनों हुई हत्या व शराब बरामदगी मामले की जांच एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर किया। इस दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ता से अबतक किये गये अनुसंधान के संबंध में जानकारी ली। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। एसपी ने हत्या के मामले में बारीकी से छानबीन करते हुए कहा कि जो भी दोषी होंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे। इस दौरान बनगांव के थानाध्यक्ष सरोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जमीन कारोबारी की हत्या को लेकर स्वजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में दो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार