लखीसराय । शुक्रवार की सुबह मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव के समीप एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बाइक की ठोकर से स्व. ठाकुर महतो की पत्नी संध्या देवी (85) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला सब्जी मंडी से पैसा लेकर घर वापस लौट रही थी कि अचानक झपानी गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आ गई। गंभीर हाल में स्वजन इलाज के लिए सूर्यगढ़ा आ रहे थे कि रास्ते मं में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक बाइक सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर मेदनी चौकी पुलिस भी पहुंची लेकिन स्वजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराए जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस