सहरसा। टिकट की दौड़ में शामिल भाजपा नेता सह भाजपा किसान सेल के जिलाध्यक्ष अरविद सिंह ने भाजपा को ही मजबूत करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि वो आरएसएस और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं। टिकट नहीं मिलने से निराशा मिली लेकिन पार्टी ने जो फैसला किया है वो उसके साथ हैं और चुनाव में पार्टी के साथ रहकर एनडीए प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा से वसूल पर चलना सिखाती है और उसी वसूल पर वो कायम रहेंगे। बागी बनने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस