लखीसराय। मां वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर के संस्थापक श्रीधर ओझा द्वारा स्थापित सिद्ध मंगलापीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर बड़हिया की पहचान प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर है। लोक आस्था का केंद्र मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक गाथा से लबरेज है। पौराणिक मान्यता के अनुसार स्थानीय मूल निवासी सह ख्याति प्राप्त देवी भक्त श्रीधर ओझा कश्मीर की पहाड़ी में मां वैष्णो देवी की स्थापना करने के बाद अपने पैतृक गांव बड़हिया आकर इस पवित्र धाम की स्थापना की। उस वक्त बड़हिया गंगा-हरूहर नदी एवं जंगलों से घिरा था। अब यह सुंदर नगर है। मां बाला त्रिपुर सुंदरी का भव्य और विशाल मंदिर के साथ भक्त श्रीधर ओझा आश्रम का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से हो चुका है। सफेद संगमरमर की विशाल 151 फीट ऊंची मंदिर के गुंबज पर सजे स्वर्ण कलश दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
भीड़ और जिदाबाद के नारे को वोट में बदलने की चुनौती यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस