लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 9 स्थित पश्चिमी कार्यानंद नगर मोहल्ला में सीपीआइ नेता प्रमोद शर्मा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर का सारा सामान साफ कर दिया। गृहस्वामी काफी दिनों से घर से बाहर हैं। घर में ताला बंद था। गुरुवार को मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने प्रमोद शर्मा के घर का ताला टूटा हुआ देखा। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रमोद शर्मा के एक रिश्तेदार ने बरबीघा से लखीसराय आकर जब घर का जायजा लिया तो पाया कि घर का मुख्य दरवाजा से लेकर अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा गोदरेज खुला हुआ था जिससे कागजात सहित सारा सामान बाहर फेंका हुआ था। अज्ञात चोर गोदरेज में रखी ज्वेलरी एवं अन्य कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर लखीसराय थाना के एसआइ मुकेश कुमार वर्मा ने प्रमोद शर्मा के घर पर जाकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि करते बताया कि घर के लोग बाहर गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी का पता चलेगा। तत्काल उनके एक स्वजन द्वारा चोरी की घटना की लिखित जानकारी दी गई है।
भीड़ और जिदाबाद के नारे को वोट में बदलने की चुनौती यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस