मधेपुरा। थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक लहेरी टोला वार्ड संख्या एक में ईंट लेने के विवाद में एक बच्ची का सिर फट गया।
पीड़ित बच्ची के पिता मु. जुनैद ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में उसने बताया रोड से घर की ओर आने वाली सड़क में नाली का कार्य शुरू होने के बाद मुखिया द्वारा दीवार के बगल से तीन फीट जगह देने की बात कही गई। जगह देने के बाद बारिश से दीवार को नुकसान न हो इसको लेकर ईंट बिछाई गई। उसी ईंट को हटाने के दौरान रोकने पर पड़ोसी मु. जलील, मु. बबलू, मु. बुनकुन, सरफ, बेबी तरुनु खातून व उसके परिवार के सदस्यों ने ईंट फेंक दी। इसमें बच्ची का सिर फट गया। इसको लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बिहारीगंज के विकास के लिए दें वोट : सुभाषिनी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस