मधेपुरा। मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी सुरेश साकार यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।शहर के पूर्णिया गोला चौक पर वे मंगलवार को नामांकन के बाद भीड़ लगाकर भाषण दे रहे थे। इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। भीड़ लगाकर भाषण देने की उन्होंने अनुमति नहीं ली थी। इधर लोजपा प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें रोकने के लिए इस प्रकार की साजिश रची जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस