सहरसा। गोलमा पूर्वी पंचायत के बेलहा टोला वार्ड नंबर 17 में आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीण व वार्ड सदस्य ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवेदन भेजकर जांच की मांग की है। गोलमा पूर्वी के बेलहा टोला वार्ड 17 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 में आंगनबाड़ी सेविका पद पर पूजा कुमारी के चयन को वार्ड सदस्य मो. तजमुल ने गलत बताते हुए जांचोपरांत कार्रवाई का मांग किया है। इस बाबत वार्ड, पंच बीबी सैफुल के द्वारा दिए आवेदन को मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद यादव, पंसस मंजू देवी ने अग्रसारित किया है। आवेदन में चयन प्रक्रिया में वार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर एवं मुहर किये जाने का आरोप लगाया है। कहा है कि चयनित सेविका के पति का नाम वार्ड 16 एवं 17 के मतदाता सूची में अंकित है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीता सिन्हा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लेकर किसी भी शिकायत की सुनवाई नहीं की जा रही है। आचार संहिता समाप्त होते ही आंगनबाड़ी सेविका चयन से संबंधित शिकायत पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस