मधेपुरा। शहर के पीएचईडी कार्यालय के समीप स्थित सदगुरु जनलर स्टोर में सोमवार की रात चोरी करने के दौरान दुकानदार ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस गश्ती दल को सुपुर्द किया गया।
जेनरल स्टोर के मालिक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि रात दुकान बंद कर दुकान के पीछे सोने चला गया। रात दो बजे के करीब दुकान में खटखट की आवाज सुन नींद खुली तो देखा कि एक युवक दुकान के गल्ले को तोड़ उसमें रखा 25 सौ रुपये निकाल भागने के फिराक में था। इसी दौरान चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम कपिल कुमार बताया। कपिल कुमार सौरबाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर कहरा का रहने वाला है। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दुकान में चोरी संबंधी प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाए चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
आपसी विवाद में मारपीट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस