वेतन के लिए चौकीदार-दफादार संघ ने एसपी से लगाई गुहार

अररिया। जिला अंतर्गत कार्यरत दफादार चौकीदारों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। संघ की ओर एसपी हृदयकन्त से वेतन भुगतान की गुहार लगाई है। दफादार चौकीदार संघ के प्रांतीय सचिव पूर्णिया प्रमंडल व जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि जिले में कार्यरत चौकीदारों द़फादारो का पिछले चार माह का वेतन बकाया है। विभाग द्वारा इस दौरान केवल एक माह का वेतन दिया गया है। जो बैंक द्वारा ऋण में ही काट लिया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मियों की भुखमरी की स्थिति हो गई है। दफादार चौकीदारों को जेल से केदियों को न्यायालय भी भूखे ले कर लाया, ले जाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने एसपी से अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग की है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार