लखीसराय । मंगलवार की शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के कॉलेज गंगा घाट से खुटहा जाने वाली पथ में लगभग डेढ़ किलोमीटर गंगा किनारे दलदल से एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव से कोई दुर्गंध नहीं निकलने से लगता है कि उसकी मृत्यु 24 घंटा के अंदर हुई है। उसके शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं पाया गया है। मृतक महिला लाल रंग की साड़ी एवं लाल रंग का ब्लाउज पहनी हुई है। थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि कॉलेज गंगा घाट से खुटहा जाने वाली पथ में गंगा किनारे दलदल में एक महिला का शव है। सूचना पाकर एसआइ रंजन कुमार, ज्योतिष कुमार दास, प्रशिक्षु एसआइ तारकेश्वर सिंह, एएसआइ ओम प्रकाश चौहान मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटा तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी सूचना जिला के सभी थाना एवं पड़ोस के सभी जिला को भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस