मधेपुरा। शहर के भिरखी मुहल्ला में सोमवार को नाद उठाने को लेकर हुई मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी मु. शहीद को सदर अस्पताल से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मारपीट की घटना को लेकर सदर थाना दिये आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। थाने में दिए आवेदन में मोहित साह ने बताया कि मेरे दरवाजे पर रखा नाद पड़ोसी बदरे आलम,बेचन साह, मंगल साह तीनों मिलकर जबरन हटाने लगा। जिसे देख मेरे भाई शहीद साह हटाने से रोका तो तीनों ने मिलकर शहीद साह को जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भाई को बचाने के क्रम में उनलोगों के साथ भी
नदी में डूबने से बच्चे की मौत यह भी पढ़ें
मारपीट की। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट संबंधी घटना को लेकर आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच हेतु मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर नामजद की गिरफ्तारी की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस