विद्युत चोरी मामले में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सघन छापेमारी की। इस छापेमारी में चोरी कर विद्युत ऊर्जा का लाभ ले रहे तीन लोगों के विरुद्ध विभागीय अधिकारी ने थाना में मामला दर्ज कराया है।

बिहरा थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित आवेदन में विद्युत आपूर्ति पंचगछिया प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता प्रभात कुमार ने चोरी कर विद्युत उर्जा का लाभ ले रहे बारा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के निवासी संतोष कुमार , रामदेव राय एवं भोला राम के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य न्यायसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कराया है। आवेदन के अनुसार चोरी कर विद्युत उर्जा का लाभ लेने से विभाग को राजस्व की क्षति होने का आरोप लगाते हुए संतोष कुमार को 14 हजार 365, रामदेव राय को 12 हजार 257 एवं भोला राम को 12 हजार 523 रुपये का राजस्व राशि विभाग में एक मुश्त जमा करने का निर्देश दिया गया है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार