सहरसा। अंचलाधिकारी के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने मधेपुरा-सहरसा जिला सीमा क्षेत्र स्थित एनएच 106 मुख्य मार्ग के रहुआ-सबेला के पास रविवार की देर रात तक सघन वाहन चेकिग किया। सीओ डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक अनिल मिश्र, मो. शहनाज पुलिस बल के साथ प्रखंड क्षेत्र मे विधि व्यवस्था का जायजा लिया। तथा मधेपुरा सहरसा जिला सीमा सबैला चौक, पस्तपार, कहरा मोड़, कपसिया चौक, सौरबाजार मोड़ पर सघन वाहन चैकिग किया। सीओ डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों तथा शराब करोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीओ इस दौरान मतदाताओं से निर्भिकता के साथ मतदान करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ विधि संगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।
डीएम ने जिले के 11 बदमाशों को किया थाना बदर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस