सहरसा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में संपन्न कराने के उदेश्य डीएम ने जिले के 11 बदमाशों को थाना बदर कर दिया है। जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने यह कार्रवाई बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के अंतर्गत आपराधिक पृष्ठभूमि एवं विगत निर्वाचनों में मतदाताओं को भयभीत कर निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को थाना बदर का आदेश दिया है। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी संभावित दबंगता एवं आपराधिक गतिविधियों से स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इससे विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने बीसीसीए वाद में अपने न्यायालय में प्रतिवादियों एवं राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक से सुनवाई कर थाना बदर का आदेश् पारित किया है। अपने आदेश में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी होने तक प्रशासनिक एवं जनहित में थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन 9:00 बजे पूर्वाह्न से 11.00 पूर्वाह्न तक एवं 5.00 बजे अपराह्न से 8:00 बजे अपराह्न तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। डीएम ने संबंधित थाना प्रभारी को उनके थाना में तड़ीपार किए गए असामाजिक तत्व का प्रतिदिन पंजी में उपस्थिति दर्ज कराने और पुलिस अधीक्षक को साप्ताहिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। डीएम द्वारा थाना बदर की अवधि 10 नवंबर तक है। जिन आपराधिक पृष्ठभूमि के असामाजिक तत्वों को बी.सी.सी.ए. के अन्तर्गत थाना बदर किया गया है। उसमें सलखुआ थानाक्षेत्र के सरबेला निवासी मो. शब्बीर को सिमरी बख्तियारपुर, पतरघट ओपीक्षेत्र के घोघनपट्टी निवासी पिटू यादव को पतरघट ओपी, सौरबाजार थानाक्षेत्र के रौता बंगी निवासी देवानंद यादव उर्फ देवचन्द्र यादव को बैजनाथपुर ओपी, सोनवर्षा राज थानाक्षेत्र के जम्हरा निवासी घोघरा यादव को पतरघट ओपी, चिड़ैया ओपी क्षेत्र के चानन निवासी विपीन यादव को सिमरीबख्तियारपुर, सलखुआ थानाक्षेत्र के महादेव मठ निवासी गुलाब शर्मा को सिमरीबख्तियारपुर थाना, बलवाहाट ओपीक्षेत्र के एैनी निवासी छोटू सिंह को सलखुआ, सौरबाजार ओपीक्षेत्र के कपसिया निवासी अजय सिंह को सोनवर्षाराज, महिषी थानाक्षेत्र के टिकोलवा निवासी जंगबहादुर सादा को बिहरा, सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के रखौता निवासी मिथिलेश यादव को पतरघट ओपी, पतरघट ओपी क्षेत्र के विशनपुर निवासी शैलेन्द्र यादव को सोनवर्षा राज थाना बदर कर दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस