लखीसराय । 28 अक्टूबर को विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में होना है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रखंड के कृषि विभाग के कर्मियों तक निर्वाचन कार्य में व्यस्त हो गए हैं। इसी कारण सरकार द्वारा संचालित रबी महोत्सव से लेकर किसानों को अनुदानित राशि पर उपलब्ध होने वाला बीज किसानों को नहीं मिल रहा है। बता दें की प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को खरीफ महोत्सव के तहत किसानों को जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी पर दलहन तेलहन का बीज उपलब्ध करवाया जाता था। इसकी सब्सिडी किसानों के खाता पर उपलब्ध करवाई जाती थी। इस वर्ष विधान सभा चुनाव रहने के कारण किसानों को समय से उपलब्ध होने वाला बीज उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है जबकि 15 अक्टूबर से रबी फसल के तहत दलहन तथा तेलहन की बुआई शुरू हो जाती थी। वहीं किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा चयनित राजस्व गांव के पांच चयनित किसानों को दलहन तेलहन लाभ दिया जाता था लेकिन इस बार विधान सभा चुनाव के कारण किसानों को सब्सिडी युक्त बीज समय से उपलब्ध नहीं करवाया करवाया जा रहा है। इस लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी योजना से सब्सिडी युक्त मिलने वाला बीज निर्वचन कार्य के लिए बढ़ा दिया गया। हालांकि डीलरों के द्वारा बीज की उठाव के लिए राशि भी जमा करवाया गया है लेकिन राज्य सरकार के बीज निगम के द्वारा बीज उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।
मां ने पुत्र सहित चार के विरुद्ध दर्ज कराया केस यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस