लखीसराय । दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शनिवार को कजरा थाना में थानाध्यक्ष रणधीर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर भी मौजूद थे। आयोजित बैठक में मेला नहीं लगाने, पंडाल का निर्माण नहीं करने, पहले से व्यवस्थित दुकान के अलावे नई दुकान नहीं लगाने, हरेक समिति के द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था करने, 25 को हरेक हाल में प्रतिमा का विसर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश समिति के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को दिया गया। आयोजित शांति में उरैन दुर्गा पूजा समिति के सचिव लड्डू वर्मा, महंत डोमन महतो, बच्चू दास, केदार यादव, कजरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव लक्ष्मण साव, मदनपुर मुखिया नंदन कुमार, बुधौली बनकर के सरपंच शेरू कुमार, अलीनगर पंचायत समिति सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुबोध तांती, संजीव कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार कक्कू आदि मौजूद थे।
प्रतापपुर में नवरात्र के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस