अररिया। फारबिसगंज अनुमंडल में बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान शनिवार को आयोग के दिशा निर्देश की खुलेआम धज्जियां उड़ता हुआ नजर आया। नामांकन देने निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप देव भारी भीड़ व जुलूस के साथ पहुंचे तो वर्तमान नरपतगंज विधायक अनिल यादव भी बिना मास्क पहने निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन दिए। वहीं खास बात यह है कि निर्वाची पदाधिकारी मो. यूनुस अंसारी भी बिना मास्क पहने हुए नामांकन लेते नजर आए। इन सबो के बीच ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा रोका नहीं गया और ना ही उन्हें आयोग के दिशा निर्देश का हवाला दिया गया। पूछे जाने पर प्रत्याशी व समर्थकों ने कोई भी इस तरह की बात नहीं होने की बात कही। जबकि पदाधिकारी भी गोल मटोल जवाब देते हुए नजर आए। वही आयोग के दिशा निर्देश की बात की जाए तो कोविड-19 के दौरान हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान आयोग का साफ दिशा निर्देश है कि नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी भीड़ नहीं जुटाएंगे। वहीं प्रत्याशियों को भी दो पहिया वाहन में ही नामांकन के लिए आना है। जबकि नामांकन दाखिल करते समय भी प्रत्याशी मास्क पहने रहेंगे एवं कोरोना के दिशा निर्देश का पालन करेंगे।
करोड़ों के मालिक हैं नन मैट्रिक सन ऑफ मल्लाह यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस