करोड़ों के मालिक हैं नन मैट्रिक सन ऑफ मल्लाह

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से विकासशील इंसान पार्टी से सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पर्चा दाखिल कर दिया। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के मूल निवासी वीआई पार्टी सुप्रीमों ने मुकेश सहनी ने अपने शपथ पत्र में स्वयं के अलावा पत्नी कविता सोनी के खाते का जिक्र किया है। उन्होंने जहां हाथ में 45 हजार पांच सौ 25 नकदी की बात कही है, वहीं कंपनियों, पारस्परिक निधियों आदि में बंधपत्र, शेयरों के रूप में अपने और पत्नी के नाम क्रमश: 78 लाख 80 हजार और चार लाख 15 हजार 695 तथा बीमा एवं अन्य माध्यमों से विनिधान कर रकम 14 लाख छह हजार 42 और चार लाख पांच हजार पांच सौ 42 रूपये का ब्योरा दिया है। वीआईपी पार्टी प्रत्याशी ने अपने नाम पांच लाख की एक गाड़ी चार लाख रूपये मूल्य का 112 ग्राम सोना समेत अपना कुल सकल मूल्य एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 11 रूपये और पत्नी के नाम दो करोड़ 32 लाख पांच हजार 435 रूपये का विवरण दिया है। उन्होंने खरीदी गई जमीन, भवन निर्माण और मुंबई के अपार्टमेंट आदि का अनुमानित लागत सात करोड़ 47 लाख दर्शाया है। घोषणा के अनुसार उन्हें विरासत में कोई संपत्ति नहीं मिली है, परंतु खुद के द्वारा जमीन व भवनों की बाजार कीमत नौ करोड़ 60 लाख दर्शाया है। उन्होंने अपने और पत्नी के उपर बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं का क्रमश: एक करोड़ 97 लाख 2149 और 15 लाख 66 हजार 546 बकाया का उल्लेख किया है। सन आफ मल्लाह ने स्वअर्जित संपत्तियों का मूल्य नौ करोड़ 60 लाख और पत्नी के नाम की संपत्ति का मूल्य एक करोड़ 25 लाख घोषित किया है। घोषणापत्र के अनुसार इन पर आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित पांच मामला दर्ज है।

किसानों की समस्याओं ने रूबरू हुए कृषि सचिव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार