लखीसराय । कोरोना के साए में शारदीय नवरात्र पूजा शनिवार से शुरू हो रही है। बेनीपुर स्थित भगवती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा को लेकर व्यापक तैयारियां है। कोरोना को लेकर पूजा का उत्साह कम दिख रहा है। पीरी बाजार स्थित श्री 108 मां भगवती मंदिर बेनीपुर में भी पूजा को लेकर तैयारी कर ली गई है। हर साल की तरह इस साल भी युवक की टोली द्वारा मुंगेर कष्टहरणी घाट से डाक गंगा लाने के बाद पूजा शुरू हो जाएगी। शारदीय नवरात्र में यहां बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु दस दिन यहां रहकर देवी का पाठ करते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर कमेटी ने एहतियात बरतते हुए उचित दूरी बनाकर पाठ करने का निर्देश दिया है। पाठ सुनने वाले को भी दूरी बनाकर ही बैठना होगा। मां भगवती सेवा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य रामरतन सिंह ने बताया कि नवरात्र के दौरान लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही महा आरती में भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।
37 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे सात लाख मतदाता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस