लखीसराय । जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र लखीसराय और सूर्यगढ़ा में 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान में मात्र 11 दिन शेष बचे हैं। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। दोनों विधानसभा में कुल 258 मतदान केंद्रों में से 500 से अधिक मतदान केंद्र क्रिटिकल के रूप में चिह्नित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले में अब तक 17 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मतदान केंद्र अवस्थित भवन में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत गोल घेरा बनवा रहे हैं। वहां छह फीट की दूरी का पालन करते हुए मतदाता खड़े रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष की अलग-अलग कतारें लगेगी। लखीसराय विधानसभा से चुनाव लड़ रहे 18 और सूर्यगढ़ा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 7,02,985 मतदाता करेंगे। सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडों में एक-एक डमी मतदान केंद्र बनाकर मतदाताओं को पूरी मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी दी जा रही है। ----
विधानसभा क्षेत्र की आबादी
लखीसराय विधानसभा - 5,09,836
सूर्यगढ़ा विधानसभा - 4,91,076 ---
भगवती मंदिर बेनीपुर में पूजा की तैयारी पूरी यह भी पढ़ें
महिला-पुरुष मतदाताओं की संख्या
जिले में कुल मतदाता - 7,02,985
पुरुष मतदाता - 3,76,884
महिला मतदाता - 3,26,087 ---
सूर्यगढ़ा विधानसभा
पुरुष मतदाता - 1,81,417
महिला मतदाता - 1,55,388 ---
लखीसराय विधानसभा
पुरुष मतदाता - 1,95,467
महिला मतदाता - 1,70,699 ---
युवा और 100 वर्ष से अधिक के मतदाता जिले में कुल युवा वोटर - 43,590
जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर - 12,336
जिले में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर - 2,934
जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर - 190
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस