चौथे दिन भी इंतजार करते रहें अधिकारी नहीं हुआ नामांकन

अररिया। सात नवंबर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सुस्त पड़ी हुई है। शुक्रवार को नामांकन तिथि के चौथे दिन भी सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने- अपने कार्यालय में मुस्तैद दिखे मगर कोई भी उम्मीदवार नामांकन कराने कार्यालय नही पहुंचा। हालांकि दो लोगो द्वारा एनआर कटवाया गया मगर निर्वाची अधिकारी निर्धारित समय तक नामांकन के लिए उम्मीदवारों की राह देखते रहें। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय परिसर में नामांकन के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक निर्वाचन पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जानकारी देते हुए एडीएम सह जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि अब तक जोकीहाट से किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। हमारे स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना वायरस को लेकर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। उम्मीदवार के समर्थक ज्यादा संख्या में समाहरणालय परिसर में प्रवेश न कर पाए इसके लिए सभी गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और कोरोना वायरस को लेकर पूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। मास्क पहनना होगा अनिवार्य एडीएम ने बताया कि नामांकन के लिए कार्यालय पहुंचने वाले उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कार्यालय कक्ष के गेट पर ही सभी उम्मीदवारों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई है साथ ही पूरे कार्यालय को प्लास्टिक से रैपर किया गया है ताकि ताकि उम्मीदवार और अन्य लोगों के बीच में शारीरिक दूरी का अनुपालन किया जा सकें।

नेपाली शराब बरामद मामले में नामजद आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल यह भी पढ़ें
चुस्त दुरुस्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था- नामांकन और सात नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय स्थित प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। विशेषकर समाहरणालय परिसर, काली मंदिर रोड, बस स्टैंड, चांदनी चौक आदि जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कई रोड पर सुरक्षा के ²ष्टिकोण से 10 बजे चार बजे तक आम लोगो के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वही सदर थाना के टीम के द्वारा लगातार वाहनों की भी जांच की जा रही है ताकि आगामी चुनाव में किसी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार