आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी के नहीं रहने से परेशानी

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में तत्काल काउंटर पर कर्मी नहीं रहने से लोगों को जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है। जबकि एक माह पूर्व तत्काल काउंटर पर कार्यरत कर्मी अमित कुमार का निधन इलाज के दौरान पटना में हो गया था। इसकी सूचना आरटीपीएस कार्यालय के सहायक कार्यपालक प्रभारी मौसम कुमारी ने लिखित आवेदन देकर डीएम एवं सीओ से शिकायत की है। लेकिन विभाग के द्वारा तत्काल काउंटर पर कर्मी नहीं दिया गया है। इसके कारण जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कार्य ससमय नहीं हो पा रहा है। हालांकि जो भी आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी मौजूद रहते हैं उसका कार्य बिजली के अभाव में नहीं हो पाता है। एक माह पूर्व से इनर्वटर की बैटरी खराब है। इधर, दो दिन पूर्व से आधार कार्ड सेंटर बंद रहने से छात्र छात्राओं एवं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह करीब आठ बजे से लोगों का आधार कार्ड सेंटर पर आना शुरू हो जाता है। लेकिन लोगों ने आधार सेंटर खुलने का इंतजार कर अपने घर वापस लौट जाते हैं। इस संबंध में बीडीओ सोनिया ढ़नढ़निया ने बताया कि आधार संचालक गोदावरी कुमारी को प्रसव हुआ है। जिस कारण दस दिन के लिए छुट्टी पर है। फोटो आधार कार्ड सेंटर पर इंतजार करते

प्रमंडलीय आयुक्त का हुआ स्थानांतरण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार