लखीसराय। सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। गुरुवार को चानन थाना पुलिस एवं एसएसबी जवानों द्वारा गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने चानन थाना से निकलकर भंडार, संग्रामपुर, शिवडीह, जानकीडीह बेलदरिया समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में शामिल प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भयमुक्त वातावरण में चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है। मतदाताओं से बिना भय और लोभ के अपना मतदान करने का आग्रह किया गया। एसआइ अंबिका प्रसाद शर्मा, एसएसबी इंस्पेक्टर वाल्मीकि मुनि प्रकाश भी थे।
जनता की गुहार, बुनियादी सुविधाओं में कराया जाए सुधार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस