मधेपुरा। शहर के वार्ड संख्या तीन आनंद बिहार मुहल्ला निवासी कृष्ण रंजन के घर से मंगलवार की रात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की जेवरात चोरी कर ली। चोरी की सूचना सदर थाना को मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी कृष्ण रंजन ने बताया कि रात भोजन करने के बाद परिवार के साथ घर मे सोने चला गया। रात दो बजे के करीब नींद खुली तो देखा कि घर में रखा अलमीरा खुला हुआ है व सभी सोने का जेवरात व नगद रुपया गायब है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है।
प्रेम में पड़कर सूरज ने मौत को लगा लिया गले यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस