सहरसा। थाना क्षेत्र के परवाहा गांव में बुधवार को मवेशी को स्नान कराने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक की पानी भरे गढ्डे में डूबने से मौत हो गई। डूबने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, जबकि स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
जानकारी के अनुसार, खजुराहा पंचायत के परबाहा वार्ड नंबर 10 निवासी नुनुलाल यादव का पुत्र विमलेश कुमार यादव, गढ़बाजार स्थित पुलिस चौकी के पश्चिम एक पानी भरे गढ्डे में भैंस को धो रहा था कि पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से विमलेश को पानी से बाहर निकाला गया। युवक की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
पेयजल को बिछा पाइपलाइन से निकलता है पानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस