लखीसराय । जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्य को ससमय निष्पादन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में एक लिपिक और एक आदेशपाल की प्रतिनियुक्ति की है। पूर्व से निर्वाचन कार्यालय में वरीय लिपिक रवि कुमार एवं कुंदन कुमार प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक सह प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त लिपिक शमशेर आलम को तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त करते हुए निर्वाचन कार्य को ससमय निष्पादन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पीबी हाई स्कूल लखीसराय के परिचारी महेंद्र महतो को भी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया है।
बूथ मैनेजमेंट की चुनौती, चुनाव कराने शेखपुरा से भी आएंगे कर्मी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस