लखीसराय । विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में अधिग्रहण किए जाने वाले वाहन मालिकों के लिए बड़ी खुशखबरी और राहत की खबर है। वाहन मालिकों को मुआवजा राशि के लिए अब जिला परिवहन कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पहली बार विधानसभा चुनाव में वाहनों के मुआवजा और ईंधन की राशि को जिले के सभी प्रखंडों में भेज दिया है। डीएम की इस पहल से वाहन मालिक काफी खुश हैं। जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों का लॉगबुक खोलकर ईंधन और मुआवजा राशि भुगतान करने का अधिकार सभी बीडीओ को दे दिया है। जानकारी हो इससे पहले के चुनावों में यह राशि जिला निर्वाचन कार्यालय से भुगतान होती थी। चुनाव खत्म होने के बाद भी महीनों तक वाहन मालिक भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय का चक्कर लगाते रहते थे। नई व्यवस्था से अब परेशानी नही होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिले के सभी बीडीओ को ईंधन के लिए 25 लाख 50 हजार रुपये और मुआवजा राशि के लिए 65 लाख की राशि आवंटित कर दी है। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भी मुआवजा के लिए 50 लाख और ईंधन के लिए 18 लाख की राशि आवंटित की है।
बूथ मैनेजमेंट की चुनौती, चुनाव कराने शेखपुरा से भी आएंगे कर्मी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस