सहरसा। 76 विधानसभा उप चुनाव कि नामांकन के पहले दिन भी किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय वेश्म में पूरी तैयारी कर दी गई थी। वहीं मुख्य गेट पर बैरिकेडिग की गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी से निर्वाचित पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नामांकन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन 11 से 3:00 बजे तक किसी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं प्रत्याशियों द्वारा छह एनआर कटाया गया है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के साथ दिये जाने वाले सभी शपथ पत्र में संबंधित सभी कॉलम को भरा जाना अनिवार्य है। 100 मीटर की परिधि में सिर्फ प्रत्याशी के साथ तीन वाहन आ सकते हैं, परंतु नामांकन के समय प्रत्याशी समेत सिर्फ 3 लोग ही कक्ष में जा सकेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी से निर्वाचित पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार प्रत्याशी अपने कागजों की जांच सुविधा केंद्र पर करवा सकेंगे। वहीं नामांकन को लेकर समर्थकों द्वारा जमानत राशि एनआर काटने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में गहमागहमी में देखी गई। नामांकन कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रेम कुमार यादव, महिषी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, सलखुआ नीरज सिन्हा, महिषी परशुराम सिंह अंचलाधिकारी, श्याम किशोर यादव, धर्मदेव चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी की है तलाश यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस