सहरसा। जिले में दुर्गा पूजा के सफल संचालन के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने सभी पूजा आयोजकों से दुर्गा पूजा कोरोनाकाल एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सादगीपूर्ण तरीके से मनाने को कहा। जिससे कोविड-19 का भी अनुपालन सही तरीके से हो सकें। पूजा को लेकर मंदिर में पंडाल आदि का निर्माण किसी सूरत में नहीं किया जाएगा। वहीं पूजा को लेकर जारी निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। पूजा को लेकर कहीं भी किसी तरह के कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया। वहीं भीड़ नहीं रहे इसका हर हमेशा ख्याल रखने को कहा गया। बैठक में एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह सहित विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधियों सहित अन्य ने भाग लिया।
संसू, महिषी (सहरसा): दुर्गापूजा को लेकर महिषी थाना में थानाध्यक्ष एवं जलई ओपी में ओपी अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। दुर्गा पूजा के अवसर पर महिषी स्थित उग्रतारा स्थान ,संत बाबा कारू खिरहरी स्थान,पंचभिडा के दुर्गा स्थान सहित कुन्दह, झाड़ा में दर्गा पूजा के आयोजन में कोरोना संक्रमण व विधानसभा चुनाव को लेकर पूजा पंडाल निर्माण नहीं कराने का निर्णय लिया गया। बीडीओ विनय मोहन झा, महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं जलई ओपी में ओपीअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के अवसर पर मेला नही लगेगा। भीड़ लगने वाली जगह पर लोगों को मास्क पहनकर एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की सलाह दिया गया। इस दौरान मुखिया विजय कुमार सिंह, मुखिया नरेश कुमार यादव, धुरन पासवान, बलराम पासवान, पूर्व मुखिया गणेश बढई, नीतिन ठाकुर, बीरेंद्र खिरहर, अनिल मिश्र, आशुतोष झा, राजा राम मुखिया, मो. सुल्तान, सरपंच उस्मान, आदि उपस्थित थे।नवहट्टा: शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा में लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। प्रसाद वितरण पर पूर्ण पाबंदी की बात कही गई। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी न्यूनतम दो फीट का अनुपालन करना आवश्यक होगा। उक्त दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया बैजनाथ शाह, हीरेंद्र गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य सरवरी खातुन, पंकज पाठक, नारायण सिंह, रमेंद्र प्रताप बब्बू समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
बनमाईटहरी: बनमाईटहरी ओपी परिसर मे सोमवार को ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि दशहरा के अवसर पर हर प्रकार के गतिविधि पर रोक है। बीडीओ ने कहा कि टेंट, पंडाल, डीजे के साथ साथ कोरोना महामारी को लेकर प्रसाद वितरण पर भी रोक लगाया गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा, रोहित यादव, रमेशचन्द्र यादव, राजकिशोर रंजन, पुरेन्द्र यादव, संजय यादव, संतोष यादव, डाक्टर बालकिशोर सिंह , पवन यादव, मेराज आलम, विकेट यादव, सूर्यनारायण यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---
महिला के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
सोनवर्षा राज: थानाध्यक्ष अकमल हुसैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कोरोना को ले सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश से लोगों को अवगत कराया। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए इस बार घरों में ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करने की बात कही। मौके पर सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी, समाजसेवी अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, मुखिया अंसार आलम, मनीष कुमार, विपिन सिंह,तपेश चौधरी, सिकंदर साह समेत अन्य उपस्थित थे।
---
सलखुआ: सलखुआ थाने में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष रहमान अंसारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर उसके सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रत्तीलाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव, दिनेश यादव, देवनारायण यादव सरपंच, मिथिलेश भगत, अरूण कुमार यादव, पुलेन्दर यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस