टिकट नहीं मिलने से दुखी है नेताजी

सहरसा: सहरसा विधानसभा से एक दल से टिकट पाने के लिए नेताजी लंबे समय से पटना में जमे हुए थे। रांची का दौरा भी कर आएं। इनके नाम की भी चर्चा टिकट पाने के होड़ में थी। लेकिन, नेताजी इसबार भी चूक गये। अब अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए निर्दलीय उतरने का मूड बना चुके हैं। जिनका टिकट कटा व जो टिकट के लाइन में थे उनके साथ बैठक कर आगामी रणनीति भी तय कर ली है। नेताजी को भरोसा है कि वो मुकाबले को त्रिकोणीय कर सकते हैं। जबकि एक खास वर्ग का समर्थन भी मिल सकता है। वैसे, चुनाव में क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा। परंतु नेताजी टिकट नहीं मिलने से बहुत दुखी हैं।

सादगीपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने का लिया निर्णय यह भी पढ़ें
----
मुखिया जी को भी अब चाहिए टिकट
---
सहरसा विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख दलों के प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद अब कहरा प्रखंड के एक पंचायत के मुखियाजी टिकट की जुगत भिड़ाने में जुट गये हैं। पूर्व से ही वो अपने को भावी प्रत्याशी बता रहे थे। सोशल मीडिया पर भी इनकी चर्चा भावी प्रत्याशी के रूप में हुई थी। परंतु समीकरण को देखकर मुखियाजी ठंडे पड़ गये। लेकिन जब टिकट पाने वालों को नाम सामने आया कि अचानक मुखियाजी टिकट के लिए प्रयास शुरू कर दिये। पटना में बैठे एक पार्टी के सुप्रीमो से बात भी की और टिकट का ही डिमांड रख दिया। मुखियाजी को उम्मीद है कि नये समीकरण में वो फिट बैठ सकते हैं।
महिला के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार