सहरसा। नवहट्टा प्रखंड के खड़का तेलवा निवासी पुनीता देवी ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर कम राशन दिए जाने को ले हुई बाताबाती के क्रम में डीलर लक्ष्मण महतो व उनके पुत्रों द्वारा मारपीट की शिकायत की है। आवेदिका द्वारा आवेदन की प्रति जिलाधिकारी को भी दी गई और स्वयं तथा अपनी जेठानी संजू देवी के जख्मी होने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही। आवेदन के माध्यम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस