सहरसा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन में जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया। एसपी ने सीसीए के तहत प्रस्ताव समर्पित करने, असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने, मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों के पहुंचने का रूट निर्धारित करने, रहने की व्यवस्था करने सहित अन्य निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर वाहनों की नियमित रूप से जांच की जाय। उन्होंने अवैध हथियार की बरामदगी, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान उन्होंने लंबित कांड की भी समीक्षा की और निष्पादन के दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने की बात कही।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस