लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो पंचायत के रामगढ़ वार्ड नंबर 14 में पेयजल की समस्या दूर नहीं हो पाई है। यहां लगभग 50 घर की आबादी है जिसमें बहुत पहले पीएचईडी विभाग द्वारा नल जल के लिए घर-घर पाइप बिछा दिया गया है लेकिन आज तक बोरिग से पाइप में कनेक्शन नहीं किया है। इस कारण पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। रामगढ़ चौक के स्थानीय निवासी रघु पंडित, संजय पंडित, अशर्फी पंडित, सरोवर ठाकुर, सुनील रजक, बबलू रजक, नरेश ठाकुर, कबीर ठाकुर, संजू देवी, कमली देवी, बबीता देवी, मुहम्मद अब्बास, मु. समशुद्दीन, मु. तैयब आदि लोगों ने बताया कि बहुत पहले ठेकेदार ने बोरिग किया लेकिन पाइप में कनेक्शन नहीं किया है। रामगढ़ चौक से लगभग डेढ़ किलोमीटर पर दूरडीह गांव में पानी का टंकी बना हुआ है। पाइप भी बिछाया हुआ है लेकिन पाइप का कनेक्शन नहीं करने के कारण हम लोग नल जल योजना से वंचित हैं। एक भी चापाकल काम नहीं कर रहा है। वार्ड सदस्य राजो मालाकार ने बताया लखीसराय पीएचईडी विभाग को कई बार लिखित आवेदन कार्यालय में जाकर दिया हूं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
नथनपुर मोड़-कमरपुर सड़क जानलेवा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस